-घटनास्थल पर मृतक की लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली
-शव कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(आईबीएन): उधमसिंह नगर के खटीमा सके एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर व दो पेज का सुसाइड नीट बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खटीमा के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं प्रॉपर्टी डीलर जशोधर भट्ट उम्र 60 वर्ष का शव खटीमा टोल प्लाजा से 500 मीटर बाईपास रोड किनारे सुजिया इलाके के नाले से पुलिस ने बरामद किया है। मामले की सूचना पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई। मृतक जिस बाइक से घटना स्थल पर पहुंचा था वह भी शव से थोड़ी दूरी पर खड़ी पाई गई है।
घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी सहित कई जन प्रतिनिधि व स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे।
जशोधर भट्ट मूल रूप से चम्पावत जनपद निवासी थे। वही बीते कई सालो से खटीमा के कंजाबाग रोड वार्ड नंबर 11 में निवास कर रहे थे। खटीमा मुख्य बाजार में उनकी गारमेंट्स की दुकान है।
पुलिस के मुताबिक, सुजिया महोलिया में खेताें के पास सुजिया नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। दरोगा किशोर पंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान शहर के वरिष्ठ व्यवसायी व कंजाबाग निवासी जसोधर भट्ट (62) पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट के रूप में हुई। शव मिलने की सूचना से खटीमा में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने घटना स्थल को सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, व्यवसायी घटना स्थल तक बाइक से पहुंचे थे। उनकी बाइक भी घटनास्थल के पास बरामद हुई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करते हुए रिवॉल्वर और सुसाइड नोट बरामद किए।
सीओ रावत के अनुसार मृतक के शव के पास पुलिस को सुसाइट नोट भी मिला है जिसमें मृतक जशीधर भट्ट ने स्वयं अपनी इच्छा से आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है।
बताया कि जसोधर भट्ट सुबह करीब 10 बजे नाश्ता करने के बाद घर से निकले थे। हालांकि वह घटनास्थल पर कब पहुंचे, इसकी जानकारी नहीं है। घटनास्थल पर उनकी बाइक मिली है, जिससे उनके बाइक से ही घटनास्थल तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
India Bharat News Latest Online Breaking News
