देहरादून। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंच गए है। राष्ट्रपति सेना के विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेयर सुनील उनियाल गामा ने ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।
राष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट से कुछ देर में राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रपति आज रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। राष्ट्रपति रविवार यानि कल को हरिद्वार में चंडी घाट के पास स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से सेवा साधना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।