अल्मोड़ा: जिले के विकासखंड धौलादेवी के शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लाक अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नई ब्लाक कार्यकारणी का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।
ब्लाक कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से कमलेश पांडे को अध्यक्ष व हरीश चंद्र को ब्लाक मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह गैड़ा, कोषाध्यक्ष में सुशील गुरुरानी तथा वरिष्ठ संयुक्त मंत्री पद पद नीरज पांडे निर्विरोध निर्वाचित हुए।
जिला कार्यकारिणी की ओर से सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष संजय बिष्ट ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे आह्वान किया कि वह ब्लाक में तैनात शिक्षकों की समस्याओं व स्कूल में पठन पाठन को लेकर सक्रियता के साथ काम करेंगे। साथ ही जिला कार्यकारणी व ब्लाक कार्यकारणी के बीच बेहतर सामंजस्य बैठाकर संगठन के लिए नये आयाम स्थापित करेंगे।
निर्वाचन संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष जगत सिंह नेगी, प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज पांडे, जिला अध्यक्ष संजय बिष्ट, जिला वरिष्ठ संयुक्त मंत्री मोहन पालीवाल तथा निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष दीप पान्डेय ने सहयोग किया। इस दौरान नव निर्वाचित कार्यकारणी व सभी शिक्षकों ने उनका आभार व्यक्त किया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/