Breaking News

Uttarakhand: कुमाऊं रेजीमेंट का जवान जम्मू में शहीद, शोक की लहर

-जम्मू के उधमपुर में तैनात थे दीपक पांडे, परिजन जम्मू को रवाना

नैनीताल: जम्मू में तैनात कुमाऊं रेजीमेंट का एक जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की सूचना के बाद प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गयी। वही, शहीद के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मल्ला गहना सुपाकोट के रहने वाले 27 वर्षीय दीपक पांडे कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में तैनात थे। शनिवार रात जम्मू सेना हेडक्वार्टर से परिवार वालों को दीपक पांडे के शहीद होने की सूचना मिली।

शहीद जवान दीपक पांडे के चाचा चंद्रशेखर पांडे ने बताया की दीपक पांडे 2017 में कुमाऊं रेजीमेंट के बंगाल इंजीनियरिंग में भर्ती हुए थे। जहाँ वह इलेक्ट्रीशियन के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू के उधमपुर में थी।

शहीद दीपक पांडे के परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी एक छोटी बहन और एक बड़ा भाई है। इस दुखद खबर के बाद शहीद के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा है। दीपक पांडे का पार्थिव शरीर सोमवार तक पहुंचाने की उम्मीद है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …