– सीएम के दौरे को लेकर हलचल बढ़ी, पर्यटन विकास पर रहेगा फोकस
हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 23 अक्टूबर यानि सोमवार को नैनीताल जिले के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इस दौरान वह कुमाऊं भर के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में मानसखंड योजना समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सड़क संबंधित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही वह अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे को लेकर हलचल मची हुई है। दरअसल, 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिथौरागढ़ में जनसभा के साथ ही आदि कैलाश व जागेश्वर की यात्रा की थी। इसके बाद इन क्षेत्रों में पर्यटन तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासनिक स्तर पर सुविधाएं जुटाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री का फोकस भी पर्यटन का विकास करने पर है।
सीएम द्वारा समीक्षा बैठक में पर्यटन विकास समेत कई बिंदुओं पर अधिकारियों से जानकारी ली जा सकती है। साथ ही विचार-विमर्श कर भविष्य में और बेहतर सुविधाएं जुटाने पर जोर दिया जा सकता है। वहीं सड़कों को गड्डा मुक्त करने, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा आदि जनहित से सीधे जुड़े विषयों पर भी सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।
India Bharat News Latest Online Breaking News