अल्मोड़ा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि बार बार सरकार से अनुरोध करने के बाद भी मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक की स्थापना नहीं की जा रही है, जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार पर अल्मोड़ा जिले की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है।
जिलाध्यक्ष भूपेंंद्र सिंह भोज ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि जिला मुख्यालय में केवल जिला अस्पताल में ही ब्लड बैंक है। जिससे पूरा भार अल्मोड़ा जिला अस्पताल पर पड़ रहा है और आए दिन विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। जिससे अल्मोड़ा शहर का माहौल खराब हो रहा है।
बयान में भोज ने कहा कि प्रदेश सरकार अगर शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की स्थापना नहीं करती है तो कांग्रेस अल्मोड़ा आने पर मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के कार्यक्रमों में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रर्दशन करेगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News