Breaking News
Oplus_131072

Schools closed: अल्मोड़ा में बच्चे पहुंच गए स्कूल तब आया छुट्टी का आदेश, अधिकारियों पर खड़े हुए सवाल

अल्मोड़ा: जिले में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते काफलीखान-भनोली स्टेट हाइवे के साथ ही 5 ग्रामीण सड़के मलबा आने से बंद ही गयी है। बारिश के चलते जिला प्रशासन ने 3 जुलाई यानी बुधवार को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी। सुबह छुट्टी का आदेश आने तक बच्चे स्कूल पहुंच गए। जबकि कई बच्चे आधे रास्ते से वापस घर को लौटे। छुट्टी की जानकारी समय से बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों तक नहीं पहुंचने से अब अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

तेज बारिश की चेतावनी पर जिलाधिकारी विनीत तोमर की ओर से बुधवार सुबह स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया। लेकिन जब तक यह आदेश सर्कुलेट हुआ, तब तक बच्चे अपने-अपने स्कूलों में पहुंच चुके थे। खराब मौसम के बीच प्रशासन और शिक्षा विभाग में समन्वय की कमी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस बारे में शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछने पर अब गोल मोल जवाब दिया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ए डी बलोदी ने बताया कि जिला प्रशासन से जैसे ही उन्हें आदेश प्राप्त हुआ, उन्होंने सभी अधीनस्थों को आदेश सर्कुलेट कर दिया था।

सीईओ ने बताया कि जिन जहां पर बच्चे स्कूल पहुंच चुके है, वहां शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे को सुरक्षित घर छोड़ने के निर्देश दिए गए है।

पहाड़ में जिस तरह की भौगोलिक परिस्थितिया है, उसे देखा जाय तो शिक्षक द्वारा प्रत्येक छात्र को घर-घर छोड़ना संभव ही नहीं है। ऐसे में सीईओ का यह बयान हैरान करने वाला व हास्यास्पद लगता है।

 

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …