Breaking News

सीपीएम का जिला स्तरीय सम्मेलन, कहा- प्रदेश में शासन, प्रशासन और माफियाओं का गठजोड़ हावी

अल्मोड़ा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का सातवां जिला सम्मेलन कामरेड दिनेश पाण्डे सभागार, प्रेरणा सदन में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कॉमरेड किशन सिंह भंडारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं नारों के साथ शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल में कॉमरेड किशन सिंह भंडारी अध्यक्ष, पर्यवेक्षक कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित सहित कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद जोशी एवं कॉमरेड यूसुफ तिवारी रहे। सम्मेलन शुरू होने से पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी, पार्टी के पूर्व जिला सचिव दिनेश पांडे एवं डीवाईएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं स्थानीय कमेटी सदस्य स्वप्निल पांडे एवं अन्य घटनाओं में दिवंगत लोगों को याद कर शोक प्रस्ताव रखा गया एवं दो मिनट का मौन रखा गया। दिवंगत स्वप्निल पांडे को याद करते हुए उनके नाम पर एक स्तंभ का नाम रखा गया। कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद जोशी द्वारा पिछले तीन वर्षों की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में वर्तमान में शासन, प्रशासन एवं माफियाओं का गठजोड़ हावी हो रहा है। जिसके चलते जनता की मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने की साजिश की जा रही है। नफरत की राजनीति का फैलाव होने से अल्पसंख्यक समुदाय असुरक्षित है। महिला हिंसा का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, अपराध पर कोई अंकुश नहीं है। स्थानीय निकाय, सहकारी समितियों, पंचायतों एवं शिक्षण संस्थाओं के चुनाव टाले जाने को हानिकारक बताया।

इस दौरान स्थानीय कमेटी का गठन कर कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद जोशी को जिला सचिव चुना गया। आगामी 22 दिसम्बर से कर्णप्रयाग में होने वाले पार्टी के राज्य सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि चुने गए। सम्मेलन में सुनीता पांडे प्रमोद तिवारी, पूनम तिवारी, योगेश कुमार टम्टा अशोक पंत, भावना तिवारी, जया पाण्डे, भानु पांडे, शिवराज सिंह नेगी, सुशील जोशी आदि मौजूद रहे।

Check Also

निकाय चुनाव को लेकर BJP में तेज हुई चुनावी सरगर्मी, प्रभारी ने किया जीत का दावा, कांग्रेस के लिए कही यह बात

अल्मोड़ा। नगर निकायों के ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी के बाद भाजपा …