Breaking News

अल्मोड़ा में करबला के पास हुआ सड़क हादसा, क्रैश बैरियर तोड़कर पार्क में जा गिरा बोलेरो वाहन

अल्मोड़ा। जिले में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में करबला के पास एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पार्क में जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

यह हादसा रविवार देर रात का है। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे बोलेरो वाहन संख्या- यूके01 टीए-4347 करबला के पास अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ते हुए वहां एक पार्क में जा गिरा। वाहन को चौसला निवासी दीप कुमार चला रहा था। गनीमत रही की चालक को कोई चोट नहीं आई।

इस मामले में वाहन स्वामी हर सिंह पुत्र करम सिंह, निवासी तल्ला गैराड़ गरुड़ाबाज ने कोतवाली में तहरीर सौंप आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल जगदीश देउपा ने बताया कि वाहन अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। वाहन स्वामी द्वारा मवेशी के वाहन के सामने आने से दुर्घटना होना बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …