Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा(बड़ी खबर):: डेढ़ लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड पर है। नशीले व मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले लोगों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है। भतरौजखान पुलिस व एसओजी ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चौड़ी घट्टी तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान देवेन्द्र सिंह (50) पुत्र स्व. मोहन सिंह, निवासी तोल्यो भौनखाल, भतरौजखान के कब्जे से 0.840 किलोग्राम चरस बरामद हुई है।

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट पेशी व जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। चरस की कीमत एक लाख 68 हजार रुपये बताई जा रही है।

Check Also

अल्मोड़ा पहुंचे निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले मामले में कही यह बड़ी बात

अल्मोड़ा: निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि एलटी संवर्ग के शिक्षकों …

preload imagepreload image
15:32