Breaking News
Harish rawat
Harish rawat, file photo

Uttarakhand election 2022: कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान, हरीश रावत अब इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

डेस्क। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर लगातार बगावती तेवर सामने आने के बाद कांग्रेस को कई सीटो पर फेरबदल करना पड़ा। कांग्रेस द्वारा बुधवार देर रात नई सूची जारी की गई है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत अब लालकुंआ से चुनाव लड़ेंगे। लालकुआं सीट पर पहले संध्या डालाकोटी को टिकट दिया गया था।
इससे पहले पार्टी ने हरीश रावत को रामनगर सीट से मैदान में उतारा था। लेकिन रणजीत रावत के बगावती तेवरों के बाद उनकी सीट बदलनी पड़ी। हालांकि, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत रावत को पार्टी ने सल्ट सीट से मैदान में उतारा है। जबकि रामनगर से पूर्व सांसद महेंद्र पाल को टिकट दिया गया है। इससे पहले महेंद्र पाल को नैनीताल जिले की कालाढूंगी सीट से प्रत्याशी बनाया गया था।

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट दिया गया है। वही, आज ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुवे पूर्व विधायक ओम गोपाल को नरेंद्रनगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

वही, कालाढूंगी से अब महेश शर्मा चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से पूर्व में महेंद्र पाल सिंह मैदान में थे। जिन्हें अब रामनगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

 

यहां देखें लिस्ट-

 

Check Also

नुक्कड़ नाटक के मंचन से ग्रामीणों व विद्यार्थियों को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की …