Breaking News

Almora holi mahotsav:: मल्ला महल में होगा तीन दिवसीय होली महोत्सव, कुमाऊं भर के होलियार करेंगे प्रतिभाग

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की सांस्कृतिक पहचान को और अधिक मजबूत तथा इसके प्रचार प्रसार के लिए इस बार तीन दिवसीय होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी की पहल पर पहली बार जिला प्रशासन की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें कुमाऊं भर के होलियार हिस्सा लेंगे।
नौ से 11 मार्च तक नगर के मल्ला महल में आयोजित होने वाले होली महोत्सव की तैयारियों के लिए डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में निगम सभागार में बैठक आयोजित की गई। प्रस्तावित होली महोत्सव के लिए नगर के नागरिकों के साथ विचार विमर्श हुआ तथा लोगों के सुझाव लिए गए। इस आयोजन में व्यंजन प्रतियोगिता तथा रंगों की ऐपण प्रतियोगता भी होगी। इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन पांच मार्च तक किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए राजकीय संग्रहालय के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
डीएम ने कहा कि अल्मोड़ा को सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। नगर की पहचान को संजोए रखने के लिए होली महोत्सव का आयोजन कराया जाएगा। इस आयोजन में फूलों की होली, थारू होली, खड़ी होली, बैठकी होली समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।

बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, प्रभारी राजकीय संग्रहालय सीएस चौहान, सहायक नगर आयुक्त भारत त्रिपाठी, जन्मजेय तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने ताकुला में की चुनावी जनसभा कहा, भाजपा ने अपने वादो …

preload imagepreload image
01:07