Breaking News
Oplus_131072

फाग महोत्सव:: धारानौला में पुरुषों की खड़ी होली ने लूटी महफिल, जमकर उड़ा गुलाल

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी में इन दिनों खड़ी व बैठकी होली की धूम मची है। रामलीला एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति, धारानौला द्वारा आयोजित दो दिवसीय फाग महोत्सव का बुधवार को भव्य समापन हो गया है।

महोत्सव के दूसरे बुधवार को पुरूषों की खड़ी होली का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गोलनाकरड़िया, सालम समिति, धारानौला, तल्ला दन्या, न्यू कॉलोनी के होल्यारों ने कई रागों पर आधारित खड़ी व बैठकी होली गाकर महफिल लूट ली। इस दौरान हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आया।

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने कहा कि अल्मोड़ा की संस्कृति की पहचान पारंपरिक खड़ी होली को जीवित रखने के लिए यह पहल शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि आज नई पीढ़ी अपनी संस्कृति से दूर होते जा रही है जो समाज के चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि विरासत में मिली इस पारंपरिक होली के संरक्षण और संवर्धन की जरूरत है। ताकि आने वाली पीढ़ी को इसकी महत्वता का पता लग सके और वो इससे रूबरू हो सके।

यहां दीप जोशी, भोपाल मनराल, दीपक पांडे, देवेंद्र भट्ट, दीपक गुरुरानी, संजय जोशी, पंकज भगत, गोपाल चम्याल, डॉ जेसी दुर्गापा, किशोर पंत, आदित्य गुरुरानी सहित कई होल्यार मौजूद रहे।

Check Also

UKD का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, ATS सेंटरों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर जताया आक्रोश

  अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी …