Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा में ढाई लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे 1956 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य, पढ़ें पूरी खबर

 

अल्मोड़ा। दो चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 24 जुलाई यानि गुरुवार को मतदान होगा। जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। पहले चरण में जिले के छह विकासखंडों में वोटिंग होगी। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा। दो लाख 83 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे 1956 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे।

 

जिले में पहले चरण में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया के कुल 649 पोलिंग बूथों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में 283789 मतदाता वोट करेंगे, जिसमें 136378 महिलाएं एवं 147411 पुरूष मतदाता शामिल हैं। सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेपं सदस्य व जिपं सदस्य के 4942 सीटों पर 1956 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत के 4128 पदों में 36, ग्राम प्रधान के 580 पदों पर 1234 और बीडीसी मेंबर के 211 सीटों पर 608 प्रत्याशी पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिनकी राजनीतिक किस्मत कल बैलेट बॉक्स में कैद हो जाएगी।

 

जिपं सदस्य की 23 सीटों पर 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिसमें ताकुला ब्लाक की चार, धौलादेवी की पांच और चौखुटिया की तीन सीटों पर 14-14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि ताड़ीखेत में पांच सीटों पर 19, भैसियाछाना की दो सीटों पर पांच, लमगड़ा की चार सीटों पर 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 

649 पोलिंग पार्टियों को किया रवाना

अल्मोड़ा। पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार को छह ब्लाकों से पोलिंग पार्टियों को गंतव्यों के लिए रवाना किया गया। जिनमें ताकुला में 100, धौलादेवी में 129, ताड़ीखेत में 141, भैंसियाछाना में 59, लमगड़ा में 117 और चौखुटिया में 103 पोलिंग पार्टियां शामिल हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चौखुटिया, ताड़ीखेत और ताकुला ब्लाक के सोमेश्वर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखी। उन्होंने सभी आरओ को सख्त निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियां समय से मतदान स्थल पर पहुंचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। कहा अराजकता और अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

649 बूथों में 1300 सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

अल्मोड़ा। छह विकासखंडों के 649 बूथों में सुरक्षा के लिहाज से 1300 सुरक्षाकर्मियों की डयूटी लगाई गई है। 17 जोन, 48 सेक्टर बनाये गये है। सुरक्षाकर्मियों में पुलिस जवानों के साथ ही पीएसी, एसडीआरएफ, फारेस्ट कर्मी, होमगार्डस, पीआरडी जवान शामिल है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में लगे फोर्स को भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिये रिजर्व फोर्स को भी तैयारी की हालत में रखा गया है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षित, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान स्थलों पर पहुंच चुकी हैं। मतदान कर्मियों की रहने, खाने समेत सभी व्यवस्थाएं की गई है।

 

 

Check Also

UKD का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, ATS सेंटरों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर जताया आक्रोश

  अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *