अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में कई तरह की तस्वीरें सामने आई। 90 साल या उससे अधिक उम्र के मतदाता शारीरिक लाचारी को पीछे छोड़ अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे। कुछ उम्रदराज वोटरों की चलने में असमर्थता के चलते परिजन उन्हें अपनी पीठ या फिर डोली, डंडी कंडी के माध्यम से पोलिंग बूथों तक लाये। युवाओं से लेकर बुर्जगों तक सभी उम्र के मतदाताओं का उत्साह बढ़-चढ़कर दिखा।
धौलादेवी विकासखंड के रवाल गांव निवासी 90 वर्षीय मोहनी देवी ने गौली ग्राम पंचायत बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ पहुंचने के बाद मतदान करने को लेकर उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। अपना वोट देने के बाद मोहनी देवी ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। हर मतदाता जब मतदान करेगा तभी तो बेहतर जनप्रतिनिधि का चुनाव होगा और क्षेत्र का विकास होगा। वें हर चुनाव में वोट करती हैं और इसके लिए वें दूसरों को भी प्रेरित करतीं हैं।
ताड़ीखेत विकासखंड के उपराड़ी निवासी 95 वर्षीय पार्वती देवी ने अपने परिजनों के साथ उपराड़ी बूथ पहुंचकर मतदान किया। चौखुटिया ब्लॉक के महत गांव बूथ पर इसी गांव के निवासी ललित सिंह बिष्ट मतदान के लिए अपनी मां को पीठ पर बैठाकर मतदान केंद्र लाये।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया मतदान
अल्मोड़ा। कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधानसभा से विधायक रेखा आर्या बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू होते ही अपने बूथ शहीद बिशन सिंह बोरा अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पहुंची। जहां उन्होंने पंक्ति में खड़े होकर अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। मतदान के बाद मंत्री रेखा आर्या ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है इसलिए हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण जागरूक मतदाताओं की सहभागिता से ही संभव होता है।
विधायक मेहरा और पूर्व स्पीकर कुंजवाल ने किया वोट
अल्मोड़ा। जागेश्वर से भाजपा विधायक मोहन सिंह मेहरा ने अपने बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्वाड़ी पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने अन्य लोगों से भी मतदान करने की अपील की। वही, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने अपने पारिवारिक लोगों के साथ प्राथमिक विद्यालय कुंज में अपना वोट डाला। इस दौरान उनकी बहू व जिपं खांकर से प्रत्याशी सुनीता कुंजवाल ने भी अपना वोट किया।
India Bharat News Latest Online Breaking News


