Breaking News

अल्मोड़ा में आयोजित होगी 24 वीं स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप, 350 शटलर दिखाएंगे दमखम

अल्मोड़ा। उत्तराखंड बैडमिंटन एसोशिएशन की ओर से आयोजित 24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगामी 29 जुलाई को आगाज होगा। जिसमें 350 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। बैडमिंटन एसोशिएशन की ओर से प्रतियोगिता की सभी तैयारियां तेज कर दी है।

 

जिला प्रशासन और बैडमिंटन एसोसिएशन जिला इकाई के सहयोग से यह प्रतियोगिता शहर के हेमवती नंदन बहुगुणा स्डोर स्टेडियम में 29 जुलाई से तीन अगस्त के बीच खेली जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर 30 जुलाई को प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन करेंगी। विधायक मनोज तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

 

इस प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखरने के लिए 350 शटलर तैयार हैं। शटलरों का अल्मोड़ा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

 

रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड बैडमिंटन एसोशिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के सभी 12 जिलों के 350 खिलाड़ियों सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

 

प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ी ईस्ट चैंपनियशिप फिर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और यह गौरव का विषय है कि पांच वर्ष बाद उन्हें दोबारा चैंपियनशिप के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है।

 

प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के सचिव और प्रदेश कोषाध्यक्ष रामअवतार, अध्यक्ष सुरेश कर्नाटक, अंतरराष्ट्रीय कोच डीके सेन, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल मेहता, उपसचिव संजय नज्जौन, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, आब्जर्वर, राकेश नेगी, समन्वयक विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Check Also

UKD का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, ATS सेंटरों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर जताया आक्रोश

  अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *