Breaking News
Oplus_131072

दन्या में 1.27 करोड़ लागत से नागर शैली में बनेगा सैम मंदिर, ग्रामीणों ने CM धामी व विधायक महरा का जताया आभार

अल्मोड़ा। धौलादेवी विकासखंड के दन्या कस्बे में जल्द ही 1.27 करोड़ लागत से नागर शैली में सैम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होगा। सिंचाई विभाग अगले कुछ दिनों में निर्माण कार्य को ऑनलाइन टेंडर जारी करेगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करीब दो महीने पहले ही मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। रिकॉर्ड समय में निर्माण प्रक्रिया शुरू हो जाने पर ग्रामीणों ने सीएम धामी, विधायक मोहन सिंह महरा और योजना के सूत्रधार ज्योतिषी पवन पंत का आभार जताया है।

 

करीब दो दशक पहले कुछ स्थानीय लोगों ने जर्जर हो चुके प्राचीन सैम मंदिर के जीर्णोद्धार को पुराने ढांचे को तोड़ दिया था। ग्रामीणों से मंदिर-निर्माण के लिए लाखों रुपया चंदा जमा कर मंदिर का ढांचा बनाया भी गया। निर्माण के समय से ही कमजोर ढांचे पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। करीब छह महीने पहले ढांचा ढहा दिया।

 

आस्था और विश्वास के प्रतीक सैम मंदिर के नए सिरे से निर्माण को लेकर लोगों की बैठक हुई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय काशीराम पंत के पौत्र प्रतिष्ठित ज्योतिषी पवन पंत को जिम्मेदारी सौंपी गई। पवन पंत ने स्थानीय विधायक मोहन सिंह मेहरा के सहयोग से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंदिर पुनर्निर्माण के लिए अनुरोध किया। करीब दो महीने पहले सीएम धामी ने मंदिर निर्माण की घोषणा की थी। सीएम घोषणा में शामिल इस योजना के लिए सिंचाई विभाग अल्मोड़ा खंड को कार्यदाई संस्था बनाया गया है।

 

सरकार ने दन्या सैम मंदिर निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को जिम्मेदारी दी है। सरकार के निर्देश पर निर्माण कार्य की निविदा आमंत्रित करने को लेकर पत्रावली तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। आने वाले सप्ताह में ई-टेंडरिंग ऑनलाइन हो जाने की उम्मीद है।
एमएस रावत, ईई सिंचाई विभाग।

 

मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा के अनुरूप मंदिर निर्माण के लिए बजट आवंटित कर दिया है। यह इस बात का भी प्रमाण है कि सरकारी घोषणाएं कोरी नहीं समय पर धरातल पर दिखाई भी देती हैं। सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और लोक आस्था के पवित्र केंद्र सैम मंदिर निर्माण योजना की मंजूरी को मुख्यमंत्री धामी, विधायक मोहन सिंह महरा और ज्योतिषी पवन पंत का आभार प्रकट करते हैं।
डीके जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष।

 

 

अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के मध्य स्थित दन्यां कस्बे का ऐतिहासिक महत्व है। यहां पर ही थल सेना अध्यक्ष रहे जनरल बीसी जोशी का पैतृक गांव है। सैम मंदिर का निर्माण होने पर पर्यटन भी बढ़ेगा और कुछ लोगों को रोजगार भी मिलेगा। जनता लंबे समय मंदिर निर्माण की मांग कर रही थी। निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है।
     हरीश दरम्वाल, व्यापारी नेता।

 

Check Also

UKD का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, ATS सेंटरों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर जताया आक्रोश

  अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *