Breaking News

झकझोर देने वाली घटना, जूते के डिब्बे पर छिपे कोबरा ने मासूम को डंसा, मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: जहरीले सांप के काटने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में एक नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद बच्चे के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार रामनगर से सटे गौजानी गांव निवासी मौ. अफजल का नौ वर्षीय बेटा अनस नहाने के बाद कपड़े लेने के लिए वह तख़्त पर चढ़ा तो नीचे रखे जूते के डिब्बे पर उसका पैर पड़ गया। उसी डिब्बे में कोबरा छिपा हुआ था, जिसने अनस को डस लिया। अनस ने मां को घटना बताई।

 

बच्चे के पैर पर सर्पदंश के निशान देखकर परिजनों ने कमरे में पहुंचकर देखा तो तख़्त के नीचे कोबरा सांप दिखाई दिया। गंभीर हालत में अनस को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर हायर सेंटर रेफर किया। परिजन उसे बाजपुर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

 

अनस की मौत की ख़बर फैलते ही गौजानी क्षेत्र में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों की आंखें नम हैं। मासूम की असमय मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मृतक गौजानी के गार्डन वैली स्कूल में कक्षा चार का छात्र था।

Check Also

UKD का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, ATS सेंटरों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर जताया आक्रोश

  अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *