तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश शुरू, एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया ईनाम
अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार चालक के पास से 86 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई नशे को लेकर इस साल की गई बड़ी कार्रवाईयों में एक है। इस मामले के भंडाफोड़ के बाद नशा माफियाओं में हड़कंप मचा है। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि रविवार रात देघाट थाना पुलिस द्वारा वल्मरा से आगे सराईखेत रोड में चेकिंग के दौरान कार संख्या डीएल3 सीसीजी 0504 की चेकिंग की गई। तलाशी लेने पर कार से 86.32 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुई। जिसकी कीमत 21 लाख 50 हजार 575 रुपये है।
आरोपित ओमप्रकाश 36 पुत्र स्व. अमरपाल कश्यप, निवासी, ग्राम महेशपुरा थाना बाजपुर, उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। एसएसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह सराईखेत क्षेत्र से गांजा लाकर रामनगर की ओर ले जा रहा था। आरोपित पेशे से ड्राइवर है। गांजा किन लोगों से खरीदा था और किस व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है।
एसएसपी ने कहा कि तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपित के आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इस बड़ी सफलता के लिए एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार के नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
India Bharat News Latest Online Breaking News