Breaking News
india bharat news logo
india bharat news logo

अल्मोड़ा: स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए अधिकारी नामित, शिफ्ट वाइस लगाई अधिकारियों की डयूटी

अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव की मतगणना आगामी 10 मार्च को होनी है। ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के लिए राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। जहां ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की निगरानी के लिए 3 से 4 लेयर की सुरक्षा रखी गई है। वही, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में स्ट्रांग रूम के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र सिंह मर्तोलिया एवं पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला को प्रभारी अधिकारी स्ट्रांग रूम नामित किया गया है। इसके अलावा तहसीलदार सदर कुलदीप पाण्डे को सहायक रिटर्निंग आफिसर, 52-अल्मोड़ा विधान सभा को सहयोगी के रूप में नामित किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिनॉंक 21 फरवरी, 2022 को प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक जिला शिक्षाधिकारी सत्य नारायण, अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार तथा राात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोनिवि सुन्दर स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 22 फरवरी, 2022 को प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक अर्थ एवं संख्याधिकारी रेनू भण्डारी, अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड प्रमोद कुमार तथा राात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक सहायक निबन्धक संदीप तिवारी की स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 23 फरवरी, 2022 को प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक अधि0 अभियन्ता लघु सिंचाई के0एस0 कन्याल, अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक वरिष्ठ परियोजना अधिकारी गिरीश चन्द्र मल्होत्रा तथा राात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी की स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु तैनाती की गयी है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि दिनॉंक 24 फरवरी, 2022 को प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डा0 राजेन्द्र सिंह, अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक प्रभारी पुरातत्व विभाग चन्द्र सिंह चौहान तथा राात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक प्रभारी उत्तराखण्ड चाय विकास बोर्ड संजय कुमार श्रीवास्तव की स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 25 फरवरी, 2022 को प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र मीरा बोहरा, अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया तथा राात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव नयन तिवारी की स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 26 फरवरी, 2022 को प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी किरन राना, अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक महाप्रबन्धक दुग्ध अनुराग शर्मा तथा राात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक ए0आर0एम0 रोडवेज विजय तिवारी की स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 27 फरवरी, 2022 को प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक श्रम परिर्वतन अधिकारी आशा पुरोहित, अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक सहा0 अभियन्ता यांत्रिक शाखा नरेन्द्र कुमार तथा राात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड जगदीश सिंह पाण्डे की स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 28 फरवरी, 2022 को प्रातः 06ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक अधि0 अभियन्ता सिंचाई खण्ड पीएमजीएसवाई एस0सी0 पंत, अपरान्ह् 02ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी तथा राात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक कनिष्ठ अभियन्ता लोअर माल रोड पुष्कर सिंह बिष्ट की स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु तैनाती की गयी है।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे निर्धारित तिथि व समय पर राजकीय होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग संस्थान, चिलकपीटा में उपस्थित रहकर प्रत्येक जानकारी को पंजिका में अंकित करेंगे तथा सम्बन्धित प्रभारी अधिकारी को समाधान हेतु अवगत करायेंगे तथा जब तक अगली शिफ्ट हेतु अधिकारी उपस्थित नहीं होते है तब तक डयूटी पर बने रहेंगे।

Check Also

वीपीकेएएस में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषकों को श्री अन्न फसलों की नई तकनीकों की दी जानकारी

अल्मोड़ा। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हवालबाग में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो …