अल्मोड़ा। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल व कोतवाल राजेश कुमार यादव के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कोतवाल पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने मामले में एसएसपी से उचित कार्रवाई की मांग की है।
एसएसपी को सौंपे ज्ञापन में जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि कोतवाल राजेश यादव द्वारा बीते दिनों विकास भवन में प्रदर्शन के दौरान भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल के साथ दुर्व्यवहार किया गया। रौतेला ने ज्ञापन में कहा कि कोतवाल द्वारा समय -समय पर लोगों से अभद्रता व गालीगलौच की जाती है। जिसकी शिकायत उनके द्वारा पूर्व में की गई थी। कोतवाल द्वारा बार बार आम जनता व बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
ये भी पढ़ें-
जिलाध्यक्ष रौतेला ने ज्ञापन में यह भी कहा कि पूर्व में भाजपा के कुछ नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसकी शिकायत दो बार पुलिस से की गई। लेकिन अभी तक उस मामले में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई। जिससे आहत होकर भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो रहे है। रौतेला ने कहा कि द्ववेशपूर्ण भावना से जानबूझकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को टारगेट कर निशाना बनाया जा रहा है, जो कि गलत है।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के अलावा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, धर्मवीर आर्या, मनोज जोशी, नवीन बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, हरीश रावत आदि लोग मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News