Breaking News

लोगों को गौरवशाली इतिहास की जानकारी देना तिरंगा यात्रा का उद्देश्यः रावल

अल्मोड़ा। विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भाषण, निबन्ध, चित्रकला, मेहंदी व ऐपण आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ।अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत उन्होंने विद्यालय परिसर में एन.सी.सी. कैडेट्स के साथ हर घर तिरंगा यात्रा का भी शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश के लोगों को अपने गौरवशाली इतिहास की जानकारी देना है।

इस दौरान विद्यालय में आजादी के 75 वें पर्व को दिव्य व भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का भी अभ्यास किया जा रहा हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।

Check Also

अल्मोड़ा में खूब बरसे मेघ, ओले भी गिरे, बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ …

preload imagepreload image
18:40