इंडिया भारत न्यूज डेस्क(IBN): टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का व बेटी वामिका के साथ बुधवार को नैनीताल के भवाली पहुंचे। वह हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हेलीपैड पर उतरे और यहां से कार में बैठकर मुक्तेश्वर हिल स्टेशन के लिए रवाना हो गए। जहां वह एक रिसोर्ट में ठहरे हुए है।
विराट शाम को हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल पहुंचे। उनके घोड़ाखाल पहुंचने की सूचना पर उनके प्रशंसक भी वहां पहुंच गए। लेकिन विराट व अनुष्का ने अपने प्रशंसकों से दूरी बनाई रखी। हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वह सामने खड़ी ऑडी कार की तरफ बढ़ गए और उसमें बैठकर मुक्तेश्वर के लिए रवाना हो गए।
बताया जा रहा है कि विराट कोहली अगले दो तीन दिन तक मुक्तेश्वर, रामगढ़ व आस पास के क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान पहाड़ की खूबसूरत वादियों का दीदार करेंगे। वही, दोनों की प्रसिद्ध नीम करौली महाराज व घोड़ाखाल स्थिल गोल्ज्यू मंदिर में दर्शन करने की चर्चा है।
इधर पुलिस ने बताया कि विराट कोहली निजी दौरे में आए है। उन्होंने पुलिस को आगे की कोई सूचना नहीं दी। किसी असुविधा पर फोन पर संपर्क करने को कहा है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/