इंडिया भारत न्यूज डेस्क: किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)चलाई जा रही है। सरकार हर साल इस योजना में करोड़ो रुपये खर्च करती है। अब तक 12 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी हैं। देश के करोड़ों किसान अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (13th installment of PM Kisan Yojana) का इंतजार कर रहे है।
मीडिया रिपोट्रर्स के मुताबिक फरवरी में ही किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 2,000 रुपये केंद्र सरकार जारी कर सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। इससे पहले पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों को 12वीं किस्त के पैसे 17 अक्तूबर 2022 को जारी किए गए थे। जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया था।
ये काम करने पर ही मिलेगा योजना का लाभ
किस्त का लाभ लेने के लिए भू-सत्यापन करवाना जरूरी है। जिसे आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से करवा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको 13वीं किस्त का लाभ मिले, तो ध्यान से ई-केवाईसी जरूरी करवा लें। इसे आप आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in से कर सकते हैं या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जा सकते हैं।
क्या है पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो 2-2 हजार रुपये की किस्त के रूप में साल में तीन बार उनके खाते में आते हैं। अगर आप पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/