दिल्ली। देश में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है जिसको देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कक्षा 1 में प्रवेश की न्यूनतम उम्र 6 साल तय की जाए। बता दें कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, शुरुआती 5 साल की उम्र सीखने का फंडामेंटल स्टेज निर्धारित की गई है।
बताया गया है कि नई शिक्षा नीति में 3 साल का प्री स्कूल एजुकेशन और इसके बाद क्लास-1 और 2 शामिल हैं। नई शिक्षा नीति प्री स्कूल से कक्षा 2 तक के बच्चों के निर्बाध सीखने और विकास को बढ़ावा देती है।