12 लोगों के घायल होने की सूचना
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: छत्तीसगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, घटना बीती देर रात की है। घटना बलौदाबाजार-भाटापारा सड़क पर हुई। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 70 किमी की दूारी पर स्थित भाटापारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पड़ने वाले खमरिया गांव के पास ये दुर्घटना हुई। जिसमें 11 लोगों की मौत हुई है। जबकि 12 लोग घायल हुए है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया। हादसे में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पीएमओ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News
