देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए पहाड़ी जिलों में बारिश और मैदान में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।
वहीं 27 और 28 फरवरी को गढ़वाल मंडल के पहाड़ी जिलों, कुमाऊं के पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। एक-दो मार्च को प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। बताते चलें कि रविवार को पहाड़ी जिलों में बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई वहीं देर शाम हेमकुंड साहिब और बदरीनाथ में बर्फबारी भी हुई है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News