पुलिस के एनकाउंटर से माफियाओं में मचा हड़कंप
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इस वक्त एक बड़ी खबर है। प्रयागराज में उमेश पाल और उसके गनर की हत्या का मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम ने दबिश की थीं इस दौरान प्रयागराज के धूमनगंज में पुलिस एनकाउंटर में अरबाज नाम का एक आरोपी मारा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अरबाज वारदात में इस्तेमाल कार चला रहा था।
आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को ये हत्याकांड हुआ था और पांच दिन बाद सोमवार को पुलिस ने एनकाउंटर में एक शूटर को गोली मार ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि दबिश के दौरान अरबाज ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी। यह एनकाउंटर धूमनगंज के नेहरू पार्क इलाके में हुआ है।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हम माफियाओं के खिलाफ हैं और उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। सपा ने ही अतीक अहमद को प्रश्रय दिया है। हम किसी माफिया को नहीं छोड़ेंगे। सपा माफियाओं की पोषक है। राजूपाल हत्याकांड में अतीक अहमद दोषी है और उसे सपा ने विधायक बनाकर प्रश्रय दिया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/