अल्मोड़ा: बिजली विभाग व नगरपालिका परिषद में बकाये को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बिजली विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काटने पर कड़ा आक्रोश जताया है। नगरपालिका सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि अचानक नगर की 4 हजार स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटकर जो घिनौनी हरकत बिजली विभाग द्वारा की गई, वह उसकी भर्त्सना करते है।
जोशी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा होली के त्योहार के मौके पर नगर की जनता को अंधकार में डालने का काम किया। नगर में गुलदार का खतरा अलग बना हुआ। उन्होंने कहा कि यह प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन है और शासन स्तर से ही इसका निदान होना है। लेकिन बिजली विभाग अपनी मनमानी पर उतर आया है।
दरअसल, नगर पालिका को बिजली विभाग का करीब 3 करोड़ बकाया चुकाना है। जिसके चलते बीते दिनों बिजली विभाग ने नगरपालिका की करीब 4 हजार स्ट्रीट लाइट के कनेक्शन काट दिए थे। जिससे पूरे नगर में अंधेरा छा गया था। लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वही, पालिका का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा नगरपालिका का पिछले 23 सालों का तहबाजारी शुल्क नहीं दिया गया है जो 8.77 करोड़ रुपये से अधिक है।
प्रेस वार्ता में सभासद सौरभ वर्मा, हेम चंद्र तिवारी, राजेंद्र तिवारी, दीपा साह, विजय पांडे आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/