हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: चंपावत जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिला मुख्यालय से 34 किमी दूर अमोडी खटोली मोटर मार्ग में दुधौरी के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार टनकपुर से खटोली जा रही एक कार uk 05A 7660 गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार पांच लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को रेस्क्यू कर गहरी खाई से निकलकर टनकपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है।
इस दुखद घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख व्यक्त किया है । सीएम ने घायलों कर जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
मृतकों की पहचान राजेन्द्र सिंह (40) पुत्र कुंवर, निवासी तल्ली खटौली, शंकर सिंह (55) पुत्र मान सिंह, निवासी काण्डा डोला व जगत (66) पुत्र माधव सिंह, निवासी लडाबोरा के रूप में हुई हैं। वही, इस हादसे में कुन्दन सिंह (50) पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी पचनई व स्वरूप सिंह (44) पुत्र पान सिंह, निवासी तल्ली खटौली घायल हो गए।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News


