डीएम ने कहा, लापरवाही या घटना में संदिग्ध भूमिका पाई गई तो होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
देहरादून: राजधानी से इस वक्त एक बड़ी खबर है। देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
इंस्पेक्टर पटेल नगर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय युवक मुआद अली सहारनपुर का रहने वाला था। वह 12 मार्च को नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। रविवार रात उसकी तबीयत अचानक खराब हुई। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएम सोनिका का कहना है कि प्रकरण की जांच एसडीएम स्तर से कराई जा रही है। यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही या घटना में संदिग्ध भूमिका पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से पूछताछ में जुटी है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News