Breaking News

अल्मोड़ा: NSS शिविरार्थियों ने बाड़ेछीना बाजार में निकाली जन जागरुकता रैली

अल्मोड़ा: विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय कैंप सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बाड़ेछीना में जारी है। शिविर के पांचवे दिन शिविरार्थियों ने शिविर स्थल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज बाड़ेछीना से बाड़ेछीना बाजार तक जन जागरुकता रैली निकाली।

रैली के दौरान शिविरार्थियों ने सड़क की बन्द नालियां व मार्ग में पड़े कूड़े-कचरे को एकत्रित किया। साथ ही प्रेरक उद्‌बोधन व पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नारें लगायें। शिविर में कुल 40 शिविरार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।

जन जागरूकता रैली का नेतृत्व शिविर प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट, रघुबर जोशी, शंकर सिंह सामंत, विद्या लटवाल व ममता रौतेला ने किया।

 

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …