इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसों(road accidents) पर लगाम नहीं लग पा रही है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक अल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त(alto car crashed) हो गया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। थाना धारचूला एवं पांगला पुलिस ने घायलों को त्वरित रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली तवाघाट-छिरकला रोड पर अल्टो वाहन संख्या- UK05TA-3384 तवाघाट से करीब 1.5 किमी नारायणपुरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिरा हुआ था। सूचना मिलते ही कोतवाली धारचूला एवं थाना पांगला पुलिस रेस्क्यू उपकरणों सहित तुरंत मौके पर पहुंची।
हादसे में 24 वर्षीय पूजा धामी पत्नी देवेन्द्र धामी, निवासी गर्गुआ थाना धारचूला की मौके पर मौत हो गई। वही, देवेन्द्र धामी (28) पुत्र आन सिंह धामी, निवासी गर्गुआ थाना धारचूला, गौरव सिंह (23) पुत्र आनन्द सिंह, भरत सिंह 28 कुंवर पुत्र कुंवर सिंह व मल्लिका (14) पुत्री राजेंद्र सिंह धामी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कार पर सवार लोग स्यांकुरी से गर्गुआ की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मृतका का पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए धारचूला अस्पताल भेज दिया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News