Breaking News

पेंशन संवैधानिक मार्च: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कार्मिक कल अल्मोड़ा में भरेंगे हुकांर

अल्मोड़ा: एनएमओपीएस की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें 16 अप्रैल यानि रविवार को आयोजित होने वाले पेंशन संवैधानिक मार्च की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मार्च को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां बांटी गई।

वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन कार्मिकों का हक है। कार्मिक लंबे समय से सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे है। लेकिन कार्मिकों की मांग को अनसुना किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन उनका हक है वह उसे लेकर रहेंगे।

इस दौरान वक्ताओं ने सभी सेवा संगठनों एवम कार्मिकों से संवैधानिक मार्च में प्रतिभाग कर इसे सफल बनाने का आह्वान किया।

बैठक में जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, कोषाध्यक्ष दीपक तिवारी, संरक्षक मनोज कुमार जोशी, प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेंद्र कुमार पाठक, डी के जोशी, राजू महरा, जगदीश भंडारी, गिरिजाभूषण जोशी, प्रमोद मेहरा, नितेश कांडपाल, खुशाल महर, जीवन लाल साह, देवेश बिष्ट, आनंद पाटनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

चौखुटिया विकासखंड के कार्मिक संवैधानिक मार्च में लेंगे हिस्सा

16 मार्च को जिला मुख्यालय में होने वाले पेंशन संवैधानिक मार्च को लेकर NMOPS की चौखुटिया विकासखंड इकाई की बैठक हुई। जिसमें NMOPS संगठन के ब्लॉक महामंत्री सुबोध काण्डपाल ने बताया कि चौखुटिया विकासखंड से सभी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों द्वारा पेंशन संवैधानिक मार्च को भव्य बनाने के लिए जिला मुख्यालय में अपना योगदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष जीवन सिंह मेहरा के कुशल नेतृत्व एवं शिवानी बोठीयाल के मातृशक्ति को संगठनहित में एकजुट करने के प्रयासों से ब्लॉक को एक मजबूत कार्यकारिणी मिल पाई है।

ब्लॉक अध्यक्ष जीवन सिंह मेहरा के नेतृत्व में शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विकासखंड स्तरीय सभी विभागों में जाकर पेंशन संवेधानिक मार्च को सफल बनाने हेतु अपील की गई। जिसमें प्राथमिक संघ के ब्लॉक मंत्री राजेन्द्र प्रसाद, ललित प्रसाद पांडेय, हरीश अधिकारी, आशा वर्मा, मंजू शर्मा, कांति अटवाल, नंद किशोर भट्ट, मोहन पांडेय, उज्ज्वल सिंह समेत कई कार्मिक मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …