Breaking News
Big news
Big news logo

उत्तराखंड: वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सरकार सख्त, इस IFS अफसर को दी बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून: शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। अतिक्रमण खाली कराने के लिए सरकार ने मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी डॉ. पराग मधुकर धकाते को नोडल अधिकारी नामित किया है। वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर वह प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। वन महकमे की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए है।

आदेश में कहा गया है कि राज्य में शहरी व ग्रामीण आबादी के आस पास धार्मिक स्थलों व अन्य विभिन्न गतिविधियों की आड़ में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ है या किया जा रहा है। लिहाजा वन महकमे ने डॉ पराग मधुकर को अतिक्रमण खाली कराने के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। उनकी देखरेख में धार्मिक स्थलों अन्य विभिन्न गतिविधियों की आड़ में वन भूमि में अतिक्रमण की सूचना एकत्र की जाएगी।

ऐसे मामलों की समीक्षा कर व अतिक्रमण खाली करने की रिपोर्ट प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के माध्यम से शासन को दी जाएगी। इसके अलावा शासन स्तर पर वन क्षेत्र में अतिक्रमण संबंधी बैठक में प्रतिभाग करते हुए वन विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Pc tiwari uppa

क्वारब डेंजर जोन की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर हो समाधान: तिवारी 

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि अल्मोड़ा क्वारब राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावित होने से …