युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में ग्राम प्रधान पर राजस्व विभाग ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम प्रधान पर गांव की एक युवती को भगाने का आरोप है। युवती की पिता की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हे।
मामला 17 अप्रैल रात का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पौड़ी तहसील के अंतर्गत निवासी एक शख्स ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि गांव का प्रधान उसकी बेटी को बहला फुसलाकर रात के अंधेरे में भगाकर ले गया।
नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि ग्रामीण ने राजस्व पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है। तहरीर में पिता ने बताया कि 17 अप्रैल की रात सभी लोग अपने अपने कमरों में सोये हुए थे। 18 अप्रैल की सुबह जब सभी लोग जागे तो देखा की बेटी अपने कमरे में नहीं थी। युवती के पिता ने ग्राम प्रधान पर उनकी बेटी को आधी रात में भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ युवती के अपहरण कर भगाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामला महिला अपराध से जुड़ा होने के चलते प्रकरण की अग्रिम जांच रेगुलर पुलिस से कराए जाने को लेकर डीएम पौड़ी को पत्र भेज दिय गया है। मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित होने पर समस्त दस्तावेज रेगुलर पुलिस को तत्काल सौंप दिए जाएंगे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News