गरमपानी: अल्मोड़ा-भवाली हाईवे में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गरमपानी के पास कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। जिसमें कार चालक की मौके पर मौत हो गई। मृतक अल्मोड़ा का रहने वाला है। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार संख्या- यूके04 एम 1313 भवाली से अल्मोड़ा की ओर जा रही थी। गरमपानी के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। सूचना के बाद खैरना चौकी पुलिस, एसडीआरएफ व स्थानीय लोग मौके पर घटनास्थल पहुंचे। एसडीआरएफ व पुलिस ने रेसक्यू कर कार चालक को कार से बाहर निकला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
चौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक के पास से एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ। जिससे उसकी शिनाख्त कमल कुमार वर्मा पुत्र बीएल वर्मा, निवासी खजांची मोहल्ला, अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। सड़क हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसके स्पष्ट कारण मालूम पता नहीं लग सके है। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News