इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बीते दिनों एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया था। शख्स ने पत्नी समेत परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी थी। रूह को कंपा देने वाली इस वारदात के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल था। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी कि हत्यारोपी ने कुछ ऐसा कदम उठाया, जिससे पुलिस भी दंग रह गई। 4 महिलाओं की निर्मम हत्या करने वाले शख्स से घर से करीब 1 किमी दूर जंगल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपनी मां को फोन किया था। जिसमें उसने कहा कि वह आत्महत्या कर लेगा। वही, पुलिस की कई टीम, एसडीआरएफ व एलआईयू आरोपी की तलाशी में जुटे हुए थे। सोमवार को सर्च आपरेशन के दौरान आरोपी संतोष राम का शव रामगंगा नदी के किनारे जंगल में पेड़ से फांसी के फंदे से लटका मिला। गर्मी होने के चलते आरोपी का शव कुछ सड़ गल गया है।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह ने बताया कि शव कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ये है मामला-
गंगोलीहाट के बुरसुम गांव निवासी संतोष राम ने शुक्रवार 12 मई की सुबह पड़ोस में रहने वाली अपनी ताई, ताई की बहू और बेटी की उनके बिस्तर पर ही धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद अपनी पत्नी चंदा देवी को वह डरा धमका कर अपने साथ ले गया। शाम तक की घटना के अनुसार उसके पत्नी के साथ फरार होने की संभावना को लेकर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। रात 9 बजे के आसपास पूर्व के घटनास्थल से करीब 20 मीटर दूर स्थित हत्यारोपी के दूसरे मकान में उसकी पत्नी का शव मिला। मकान के बाहर ताला लगा देख कर उसकी नाबालिग पुत्रियों ने जब ताला खोल कर देखा तो मकान के अंदर उनकी मां चंदा देवी का शव नजर आया। दोनों किशोरियों ने इसकी सूचना मौके पर मौजूद पुलिस को दी। हत्यारोपी ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या की थी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News