इंडिया भारत न्यूज डेस्क: सड़क हादसों में हर रोज कई लोग काल कलवित हो रहे हैं। एक बार फिर एक दिल को दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। पिकअप व ट्रक की जोरदार भिड़ंत में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा व 5 महिलाएं शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के पलारी थाना क्षेत्र के गोड़ा पुलिया के पास बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पिकअप में सवार लोग एक कार्यक्रम से वापस अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई और पिकअप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे। सूचना के बाद पलारी थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची। जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी में भिजवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
India Bharat News Latest Online Breaking News