घायल चालक को एम्बुलेंस से भेजा अस्पताल
अल्मोड़ा: जिले में रविवार को एक सड़क हादसा हो गया। रानीखेत कोतवाली क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक चोटिल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को कार से बाहर निकाल आपातकालीन सेवा 108 से रानीखेत चिकित्सालय भेजा। जहां उसका उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक रविवार दोपहर करीब 2.40 बजे कार संख्या- यूके 04 एच 2849 रानीखेत-भतरौजखान मोटर मार्ग में गनियाद्योली से 2 किलोमीटर आगे धमाईइजर के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
सूचना के बाद रानीखेत कोतवाली से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायल वाहन चालक हरीश को आपातकालीन सेवा 108 से रानीखेत चिकित्सालय भेजा।
इस हादसे में कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। वही, वाहन चालक को हल्की चोट आई है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस टीम में कोतवाली रानीखेत से कांस्टेबल राकेश भट्ट व जितेंद्र सिंह शामिल थे।