रानीखेत: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 30 मई से 30 जून तक चलेगा। जिसमें लोकसभा, विधानसभा मण्डल व बूथ स्तर पर अनेक कार्यक्रम तय किए जाने है।
भाजपा जिला रानीखेत के जिला महामंत्री व महाजनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक पूरन रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा ने रानीखेत जिले के भीतर महाजनसंपर्क अभियान को सफल बनाने हेतु पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए 24 मई को जिला कार्यसमिति बैठक तथा 26 व 27 मई को तीनों विधानसभाओं की कार्यसमितियों की बैठकें की जा चुकी है। अभियान के सफल संचालन के लिए जिले व मण्डल स्तर पर समितियों का गठन कर प्रत्येक कार्यक्रम हेतु विधानसभा संयोजकों की भी नियुक्ति हो चुकी हैं।
रजवार ने बताया कि अभियान के तहत पहला कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों के परिवारों से सम्पर्क करने का है। यह अभियान 10 जून तक पूरा होना है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के परिवारों की सूची बनाकर उनसे सम्पर्क किया जाएगा। वही, दूसरा कार्यक्रम संयुक्त मोर्चा सम्मेलन 15 जून तक होगा। 20 जून तक प्रत्येक विधानसभाओं में लाभार्थियों के सम्मेलन आयोजित होंगे। जिनमें योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। 21 जून को सभी विधानभाओं में योग दिवस के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा 25 जून को मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर तथा जिला मुख्यालय में आपातकाल को लेकर काला दिवस पर प्रबुद्धजनों का सम्मेलन होगा। 20 जून से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान में घर घर सम्पर्क अभियान चलाया जाना है। जिसमें भाजपा का सम्पूर्ण तंत्र हर बूथ पर प्रत्येक व्यक्ति से मिलकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका वितरित की जाएगी।
अभियान की सफलता के लिए जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट के नेतृत्व में सह संयोजक सुरेंद्र संगेला, विधानसभा संयोजक दीप भगत, नरेन्द्र भण्डारी, विनोद भट्ट, ध्यान सिंह नेगी, विमल भट्ट, प्रमोद रावत, देबी दत्त शर्मा, आशु भगत, सुरेश फर्त्याल, विक्रम बिष्ट,हरीश कोटिया,प्रदीप मावडी, कैलाश भट्ट, कैलाश भट्ट, भूपेंद्र काण्डपाल, सुभाष बिष्ट, दीप्ती बिष्ट आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, सल्ट विधायक महेश जीना, रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैलवाल, महेश नेगी व अनिल शाही ने भी सभी कार्यकर्ताओं से अभियान को सफल बनाने की अपील की है।