Breaking News

उत्तराखंड:-(बिग ब्रेकिंग): महिला को गुलदार ने मार डाला… एक माह के भीतर दूसरी घटना पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा

-घास काटने खेत में जा रही थी महिला

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी खबर है। चिन्यालीसौड़ विकासखंड अंतर्गत कोटीसौड़ भड़कोट में शुक्रवार सुबह घास काटने खेतों में जा रही महिला को गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें महिला की मौत हो गई। एक माह के भीतर गांव में यह दूसरी घटना है। जिससे ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन की टीम के सामने जमकर हंगामा काटा।

चिन्यालीसौड़ के ग्राम भड़कोट (कोटीसौड़) में सुबह करीब 9 बजे घर के नजदीक ही घास लेने गई भागीरथी देवी पत्नी स्व. भूपति प्रसाद नौटियाल को गुलदार ने मार डाला। ग्रामीण महिला को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है।

गौरतलब है कि एक माह के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक और महिला को अपना शिकार कर चुका है।

वही, प्रशासन के देर में आने पर ग्रामीणों ने भयंकर आक्रोश है। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर की जंग, 6 कैंडिडेट्स ने किया नॉमिनेशन, पार्षद पद के लिए इतनों ने दाखिल किया पर्चा

अल्मोड़ा। निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया का  सोमवार को आखिरी दिन था। मेयर पद पर …