इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में प्रदेशभर में हो रही बारिश ने तांडव मचाया है। उत्तरकाशी से एक दुखद खबर है। गंगोत्री धाम से लौट रहे मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों का टैंपो ट्रैवलर और दो अन्य छोटे वाहन गंगनानी के पास मलबे में दब गए।
पुलिस के मुताबिक हादसे में एक महिला तीर्थयात्री समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल है, इसमें एक की हालत गंभीर है। अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। 2 लोगो के शव निकाल लिए गए है जबकि 2 के शव निकाले जा रहे है। सभी 3 वाहनो में कुल 30 लोग सवार थे।
गंगनानी पुलिस बैरियर के पास पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। घटनास्थल पर वर्षा होने के पत्थर गिर रहे है, जिस कारण रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो रहा है।
2 एंबुलेंस से घायलो को चिकत्सालय भेजा गया है।
घटना स्थल पर भटवाड़ी के एसडीएम नायब तहसील भटवाड़ी, पुलिस चौकी प्रभारी भटवाड़ी, बीआरओ के अधिकारी, एसडीआरएफ, पुलिस आदि तैनात है।
India Bharat News Latest Online Breaking News