इंडिया भारत न्यूज डेस्क: मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उधमसिंह नगर में 13 जुलाई यानि गुरुवार को कक्षा एक से 12वी तक सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने इस बावत आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़े
आदेश में कहा गया है कि मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से 12 से 16 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी व भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी, अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उदयराज सिंह ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों में गुरुवार को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
आदेश में यह भी कहा गया है कि आदेश की अवहेलना होने पर या किसी प्रकार की जनहानि होने पर संंबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 10 की धारा 53 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग किया जाएगा। साथ ही शैक्षणिक व मिनिस्ट्रीयल कर्मियों को अपने विद्यालय में बने रहने के निर्देश दिए है।
यहां देखें आदेश-
India Bharat News Latest Online Breaking News
