इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में अवैध खनन से नदियों की जान निकलती जा रही है। अब नदियों पर बने महत्वपूर्ण पुलों की भी शामत आने लगी है। नदियों में हुए बेतहाशा खनन के चलते नदियों पर बने पुलों की नींव खोखली हो चुकी है। ।
ताज़ा मामला कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल का है, जो बीचो बीच से धंस चुका है। पुल के धंस जाने के बाद यहां वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पुल टूटने से हज़ारों की आबादी का संपर्क कट चुका है। साथ ही कुछ लोगों के बहने की भी सूचना है।
एसडीएम प्रमोद कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गए है। मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई है।