Breaking News
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): जिले में 2 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल… शिक्षक-कर्मचारियों के लिए ये है खबर

अल्मोड़ा: मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून की ओर से उत्तराखंड के अन्य जिलों के साथ ही अल्मोड़ा में अगले 2 दिन तक भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। छात्र-छात्राओं के सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने 14 व 15 जुलाई को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

आदेश के मुताबिक 14 व 15 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालय बंद रहेंगे। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।

स्कूलों में तैनात शिक्षक व कर्मचारियों के लिए भी 14 व 15 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है।

बीते दिवस जिले के शिक्षक व कर्मचारी संगठनों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। जिसमे विषम परिस्थितियों, आपदा व भारी बारिश में शिक्षकों व मिनिस्ट्रियल कर्मियों को भी अवकाश दिए जाने की मांग की थी।

यहां देखे आदेश-

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

काम की खबर:: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में रात में वाहनों ​की आवाजाही पर इस ​दिन तक लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग-109 में क्वारब पुल के पास बने डेंजर जोन से लोगों की …

preload imagepreload image
04:40