Breaking News

VIC में हुआ छात्र-अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन, बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के अधिक उपयोग पर जताई चिंता

अल्मोड़ा: विवेकानन्द इण्टर कॉलेज, रानीधारा में 10वीं कक्षा के छात्र, अध्यापक और अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों के पठन-पाठन समेत कई मुद्दों पर अभिभावकों, शिक्षकों ने अपनी विचार व्यक्त किए।

दशम् क के कक्षाचार्य प्रकाश टाकुली ने कहा छात्रों की शैक्षिक प्रगति में स्कूल के साथ साथ माता-पिता का बड़ा योगदान है। साथ ह्री उन्होंने बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग पर चिन्ता व्यक्त की।

दशम् ख की कक्षाचार्या हिमानी तिवारी ने बोर्ड परीक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से छात्रों के शैक्षिक विकास क्रम में आ रही परेशानियों को साझा करने का आहवान किया।

कक्षा दशम् ग व घ के कक्षाचार्य जलज पंत व शंकर सिंह सामन्त ने छात्रों के अनुशासन व उसके संगति के असर पर बोलते हुए विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किये।

अभिभावक मनोज बिष्ट ने भारत के महान वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम के वक्तव्यों को याद करते हुए छात्रों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। वहीं, अभिभावक लता काण्डपाल ने छात्रों के उत्तरोत्तर विकास में माता पिता व शिक्षक किस प्रकार मददगार हो सकते है इसको लेकर अपने विचार रखे।

प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्र, अध्यापक और अभिभावक त्रिकोणीय सम्मेलन में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों से समय-समय पर विद्यालय में आकर अपने पाल्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते रहने को कहा। साथ ही अभिभावकों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जायेगा।

इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। संचालन शंकर सिंह बिष्ट ने किया।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
16:43