इंडिया भारत न्यूज डेस्क: अल्मोड़ा-भवाली हाईवे (Almora-Bhawali Highway) में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। गरमपानी फ्रॉग कैंप के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें दो लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जखियाकला, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश निवासी दो युवक बृजभान यादव (28) पुत्र रामलाल व अनुज यादव (26) पुत्र विजय बहादुर यादव मोटरसाइकिल संख्या- UP 27 BD 9173 में सवार होकर शाहजहांपुर से बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। गरमपानी फ्रॉग कैंप के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना मिलने पर तत्काल चौकी खैरना प्रभारी, एसआई दिलीप कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां पुलिस ने एसडीआरएफ टीम व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और घायलों को शिप्रा नदी से बाहर निकाल सड़क तक पहुंचाया।
घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी गरमपानी अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना में घायल युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News