स्याल्दे (अल्मोड़ा): स्याल्दे तहसील में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। तहसीलदार द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। इस मौके पर शहीद हुए वीर जवानों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रजाति के पौधें लगाए गए।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ज्योतिराम कांडपाल, स्व. ब्रदीदत्त कांडपाल व स्व. धर्मदत्त कांडपाल को शहीद स्मारक भवन पौखाल में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इसी क्रम में पूरन चंद्र मठपाल के कम्पैक्ट एरिया में आवासीस भवन के पास 23 औषधीय व फलदार पौधों का रोपण किया गया। जो कास्तकार प्रेम गिरी गोस्वामी द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराए गए। साथ ही तहसील परिसर में भी पौधारोपण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस व पौधारोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त व प्रगतिशील किसान प्रेम गिरी गोस्वामी ने भी शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बद्री दत्त कांडपाल के पुत्र देवी दत्त कांडपाल, प्रगतिशील किसान प्रेम गिरी गोस्वामी, सरपंच पूरन सिंह खाती, पान सिंह नेगी, मोहनी देवी मठपाल, पूरन चंद्र मठपाल, पूनम शर्मा, दीपिका काला समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।