अल्मोड़ा: जिले के नवनियुक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलोदी ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
अंबाद दत्त बलोदी इससे पहले संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के पद पर तैनात थे। हाल ही में हुए तबादलों के बाद उन्हें अब मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। आज उन्होंने सीईओ कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक अत्रेश सयाना, वित्त अधिकारी जगत सिंह बिष्ट, एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, धीरेंद्र कुमार पाठक, तारा तिवारी, हयात सिंह, पान सिंह, जगदीश सिंह, दीप पांडे, सुरेश चंद्र जोशी, देवेंद्र कुमार पाठक, पंकज जोशी, विनोद राठौर, सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह नेगी, गणेश राज, दीपिका मिश्रा, राजेंद्र वर्मा, संजीव बिष्ट, पंकज, खिमुली देवड़ी, ज्योति, भुवन सांगा, तनुजा, निधी पांडे आदि कर्मचारी मौजूद रहे।